University Toppers

University Toppers

विश्वविद्यालय में जेसीडी बीडीएस के विद्यार्थियों ने हासिल की पहली तीनों पोजिशन: डॉक्टर ढींडसा
पं. बीडी शर्मा हेल्थ साईंसिज विश्वविद्यालय द्वारा घोषित परिणाम में हासिल किया आरुषि शर्मा ने प्रथम , वंश मेहता ने द्वितीय तथा निशा कुमारी ने तृतीय स्थान ।
पहली दस पोजिशन में जेसीडी डेंटल के 6 विद्यार्थियों ने किया कब्जा ।

सिरसा 28 दिसंबर 2023: जेसीडी विद्यापीठ में स्थित जेसीडी डेन्टल कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा बीडीएस तृतीय वर्ष की वार्षिक परीक्षा परिणामों में एक फिर विश्वविद्यालय स्तर पर आरुषि शर्मा ने प्रथम , वंश मेहता ने द्वितीय और निशा कुमारी ने तृतीय स्थान हासिल करके अपना ही नहीं अपितु सम्पूर्ण सिरसा जिला का नाम रोशन करने का काम किया है। वहीं छात्रा शीतल योगी ने विश्वविद्यालय स्तर पर 7वाँ तथा छात्रा हर्षा ने आठवां स्थान हासिल किया है।

इस मौके पर सभी को बधाई प्रेषित करते हुए कॉलेज के प्राचार्य डा. अरिंदम सरकार ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा घोषित परिणामों में तीसरे वर्ष में 83 विद्यार्थियों द्वारा परीक्षा दी गई थी, जिसमें सर्वाधिक जेसीडी डेन्टल कॉलेज के 78 विद्यार्थियों ने परीक्षा पास की है तथा इसमें छात्रा आरुषि शर्मा ने 458 अंक हासिल करके अपने बेहतर प्रदर्शन के माध्यम से पं. बीडी शर्मा हेल्थ साईंसिज विश्वविद्यालय में प्रथम रैंक हासिल किया है, वहीं छात्र वंश मेहता ने द्वितीय तथा निशा कुमारी तृतीय स्थान हासिल करने में सफल रहें हैं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जेसीडी के विद्यार्थी अपने प्रदर्शन के आधार पर चाहे वो शिक्षा हो, खेल हो या अन्य कार्यक्रम उसमें अपनी अलग पहचान कायम किए हुए हैं। उन्होंने सफलता हासिल करने वाले इन सभी विद्यार्थियों को बधाई प्रेषित की।

इस सफलता के लिए समस्त विद्यार्थियों तथा स्टॉफ सदस्यों को बधाई प्रेषित करते हुए जेसीडी विद्यापीठ के महानिदेशक एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वैज्ञानिक प्रोफेसर डॉक्टर कुलदीप सिंह ढींडसा ने कहा कि विश्वविद्यालय में जेसीडी बीडीएस के तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने पहली तीनों पोजिशन हासिल करके यह साबित कर दिया है कि यहां का स्टाफ समर्पण की भावना से कार्य करता है । वहीं इस सफलता के लिए छात्रा आरुषि शर्मा के साथ-साथ अन्य को अपना आशीर्वाद एवं बधाई देते हुए डॉक्टर ढींडसा ने कहा कि हमारा सदैव यही ध्येय रहता है कि प्रत्येक छात्र बेहतर प्रदर्शन करें और इसमें हमारे विद्यार्थी खरे भी उतरते हैं क्योंकि हम अपने संस्थान में गुणवत्तायुक्त एवं बेहतर शिक्षा प्रदान करवाते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की इस कामयाबी का सम्पूर्ण श्रेय उन्हें स्वयं को जाता है जिन्होंने अथक मेहनत एवं प्रयासों से विश्वविद्यालय स्तर पर प्रथम , द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किए हैंl उन्होंने कहा कि हमेशा मेहनत करने वाले विद्यार्थी के पीछे उनके शिक्षकों का भी अह्म योगदान होता है, इसलिए डेन्टल कॉलेज के सभी शिक्षक भी बधाई के पात्र हैं क्योंकि उनके मार्गदर्शन से ही यह संभव हो पाया है।

डॉक्टर ढींडसा ने कहा कि हम हमारे विद्यार्थियों को हरसंभव सहायता प्रदान करवाना चाहते हैं ताकि वे इसी प्रकार प्रदेश स्तर तथा राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान कायम कर सकें। उन्होंने कहा कि हमारा सदैव यही ध्येय रहता है कि हम विद्यार्थियों को सांस्कारिक, गुणवत्तायुक्त शिक्षा के साथ-साथ अनुशासित नागरिक भी बनाएं। उन्होंने कहा कि शिक्षा में गुणवत्ता का एक जीवंत उदाहरण हमारे विद्यार्थियों द्वारा विश्वविद्यालय स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करना है।