National Doctor’s Day celebrated by JCD Dental College
जेसीडी डेन्टल कॉलेज द्वारा मनाया गया राष्ट्रीय डाॅक्टर डे
डाॅक्टरों को दी जाती है जीवनदाता की संज्ञा, समझें अपनी जिम्मेदारी: डॉ. शमीम शर्मा
सिरसा 2 जुलाई, 2022ः जेसीडी विद्यापीठ में स्थापित डेंटल कॉलेज द्वारा विगत दिवस राष्ट्रीय डाॅक्टर्स डे के उपलक्ष्य पर पोस्टर मेकिंग एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका विषय ‘ए डे इन दा लाईफ आफ ए डाॅक्टर’ रखा गया था। इस प्रतियोगिता मंे डेन्टल काॅलेज के विद्यार्थियों, स्टाफ सदस्यों एवं अन्य द्वारा हिस्सा लिया गया। इस मौके पर कॉलेज के निदेशक डॉ. राजेश्वर चावला, प्राचार्य डॉ. अरिन्दम सरकार के अलावा अन्य विभागाध्यक्ष एवं जेसीडी विद्यापीठ के विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्यगण भी उपस्थित रहे।
इस मौके पर आयोजित करवाई गई पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के परिणाम घोषित करते हुए निर्णायक मण्डल ने मि. नरेन्द्र, मिस. नंदिनी, मिस. खुशबू एंड मिस. आहेली को प्रथम चुना गया। वहीं मिस. आरूही एवं आरूषी को द्वितीय चुना गया। उधर भाषण प्रतियोगिता में मिस. राईमा व मिस. ज्योति को चुना गया।
इस अवसर पर डॉ. शमीम शर्मा ने कहा कि डाॅक्टर्स को जीवनदाता की संज्ञा दी गई है लेकिन कोरोना काल में डाॅक्टरों ने अपना अह्म योगदान प्रदान करके इसको बखूबी साबित भी किया। डाॅक्टरों ने दिन-रात एक करके लोगों की जान बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि जन्म से लेकर हेल्दी लाइफस्टाइल इन्जाॅय करने तक लोगों का सामना कभी न कभी डाॅक्टर से जरूर होता है इसीलिए एक डाॅक्टर की भी अहमियत बढ़ जाती है। डाॅ. शर्मा ने सभी से आह्वान किया कि युवाओं को नशे से दूरी बनाकर जेसीडी विद्यापीठ में व्याप्त बेहतर माहौल में अच्छी, संस्कारित एवं व्यावहारिक ज्ञान हासिल करके देशहित एवं समाजहित में अपनी जिम्मेवारियों को बखूबी निभाएं ताकि आपका व संस्थान का नाम रोशन हो। उन्होंने इस दिवस की सभी डाॅक्टर्स को बधाई देते हुए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस मौके पर निदेशक डॉ. राजेश्वर चावला एवं प्राचार्य डॉ. अरिन्दम सरकार ने विद्यार्थियों की हौंसलाफजाई के लिए डाॅ. शमीम शर्मा का आभार प्रकट करते हुए सभी विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी व इस कार्यक्रम के आयोजकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि आप भी भावी डाॅक्टर्स है इसीलिए आपको अपने क्षेत्र में प्रांगणता हासिल करके अपने कर्तव्य का ईमानदारीपूर्ण निर्वहन करें ताकि आपकी एक बेहतर मिसाल कायम हो सके। उन्होंने कहा कि मरीज को जब कोई डाॅक्टर ठीक करता है तो वह उसके लिए भगवान की तरह होता है इसीलिए आप बेहतर ज्ञान हासिल करके अपने इस डाॅक्टरी के क्षेत्र को व्यवसाय न बनाते हुए एक बेहतर डाॅक्टर बनो।
सभी अतिथियों द्वारा विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।