Fresher’s party organized at JCD Dental College

Fresher’s party organized at JCD Dental College

जे.सी.डी डेंटल कॉलेज में फ्रैशर पार्टी का आयोजन, मितुल मिस्टर और सिया मिस फ्रेशर चुने गए।

सिरसा 07 अगस्त 2022:जेसीडी विद्यापीठ स्थित जेसीडी डेंटल कॉलेज में जूनियर्स विद्यार्थियों के लिए फ्रैशर पार्टी नया दौर.. एक नई शुरूआत का आय़ोजन सीनियर्स विद्यार्थियों द्वारा किया गया। जिसमें सीनियर्स विद्यार्थियों ने जूनियर्स साथियों का स्वागत किया गया, जिसमें जेसीडी विद्यापीठ की प्रबंध निदेशक डॉक्टर शमीम शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जेसीडी डेन्टल कॉलेज के निदेशक डॉ. राजेश्वर चावला एवं प्राचार्य डॉ. अरिन्दम सरकार द्वारा की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि, विद्यापीठ के विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्यगण डॉ. जय प्रकाश, डॉ. कुलदीप सिंह, डॉ. दिनेश कुमार गुप्ता ,डॉ. अनुपमा सेतिया ,डॉ.शिखा गोयल के इलावा जेसीडी विद्यापीठ के कुलसचिव डॉ. सुधांशु गुप्ता द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके की गई।

सर्वप्रथम कार्यक्रम के दौरान जेसीडी डेंटल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरिंदम सरकार की तरफ से सभी छात्रों का स्वागत किया गया और उन्हें शुभकामनाएं दी गई। उन्होने कार्यक्रम में विशेष रूप से शामिल हुईं जेसीडी की प्रबंधक निर्देशक डॉ. शमीम शर्मा समेत सभी कॉलेजों के प्राचार्यगण एवं कुलसचिव का आभार व्यक्त किया। विद्यार्थियों को जेसीडी विद्यापीठ में अनुशासन में रहने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने कहा की यहां से डेंटल की शिक्षा अर्जित कर हमारे विद्यार्थी डेंटिस्ट के तौर पर अपनी सेवाएं देश के हर कोने के इलावा विदेशों में भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं ।

इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. शमीम शर्मा ने डेंटल कॉलेज में नवागन्तुक विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए जेसीडी डेन्टल कॉलेज में प्रवेश पाने पर बधाई प्रेषित की। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य बेहतर डॉक्टर तैयार करना है, जिसमें हम सदैव खरा उतरने का प्रयास करते हैं तथा हमारे विद्यार्थियों द्वारा अपने बेहतर प्रदर्शन के माध्यम से यह साबित भी किया गया है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को अपनी मेहनत एवं लग्र से आगे बढऩे की प्रेरणा दी। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा इस फ्रेशर पार्टी में हिंदी भाषा के शुद्ध उच्चारण के लिए प्रशंसा की तथा संबोधित करते हुए संदेश दिया कि कॉलेज लाईफ में अन्य गतिविधियो के साथ-साथ पढ़ाई को ही पहल देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य बेहतर डॉक्टर तैयार करना है, जिसमें हम सदैव खरा उतरने का प्रयास करते हैं तथा हमारे विद्यार्थियों द्वारा अपने बेहतर प्रदर्शन के माध्यम से यह साबित भी किया गया है।

कार्यक्रम का आरंभ बेहद रचनात्मक तरीके से किया गया जिसके बाद विद्यार्थियों की ओर से रंगारंग कार्यक्रम पेश किए गए जिसमें गणेश वंदना एवं सरस्वती आरती , हरियाणवी डांस, रेट्रो बॉलीवुड डांस, मैजिक शो , स्किट , बॉलीवुड मैश अप , म्यूट डांस , भांगड़ा, सोलो, डुएट और ग्रुप सिंगिंग , फैशन वॉक शो जैसी कलाओं को शामिल किया गया। इस दौरान जेसीडी डेंटल कॉलेज के एक विद्यार्थी ने जादू की अपनी कलाओं से सबको हैरान एवं मंत्र मुग्ध कर दिया । जेसीडी डेंटल कॉलेज के अन्य विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुतियों के दौरान समा बांध दिया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने अपना परिचय दिया और जेसीडी डेंटल कॉलेज में आने पर अपना अनुभव सांझा किया ।

इस कार्यक्रम में निर्णायक मण्डल की भूमिका में डॉ. राकेश सिंगला, डॉ. रितु बत्रा , डॉ. सनी मित्तल द्वारा बेहतर प्रदर्शन करने वाले मितुल को मिस्टर तथा सिया को मिस. फ्रेशर घोषित किया। वहीं वेरोनिका को मिस टैलेंट तथा सौरव को मि. टैलेंट के खिताब से नवाजा गया। अंत में सभी विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर इस कार्यक्रम की कोऑर्डिनेटर डॉक्टर मधु गर्ग के इलावा