Fresher party – Rubru 2023

Fresher party – Rubru 2023

जेसीडी डेन्टल कॉलेज में नवागन्तुक विद्यार्थियों के स्वागत हेतु फे्रशर पार्टी ‘रूबरू’ का आयोजन।
नव आगंतुकों में नेहा एवं नयन बने मिस एवं मिस्टर फ्रेशर।
अच्छे दंत चिकित्सक तैयार करने के साथ-साथ बेहतर इंसान बनाना है उद्देश्य: डॉ. ढींडसा

सिरसा 05 मार्च , 2023 : जेसीडी विद्यापीठ में स्थित डेन्टल कालेज में नवागन्तुक विद्यार्थियों के स्वागत के लिए फ्रेशर पार्टी ‘रूबरू’ का आयोजन किया गया, जिसमें जेसीडी विद्यापीठ के महानिदेशक अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वैज्ञानिक प्रोफेसर डॉ कुलदीप सिंह ढींडसा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जेसीडी डेन्टल कॉलेज के निदेशक डॉ. राजेश्वर चावला एवं प्राचार्य डॉ. अरिन्दम सरकार द्वारा की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि एवं विद्यापीठ के कुलसचिव डॉ सुधांशु गुप्ता के इलावा विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्य गण डॉ जयप्रकाश ,डॉ दिनेश कुमार गुप्ता, डॉ अनुपमा सेतिया, डॉ शिखा गोयल, डॉ हरलीन कौर तथा अन्य गणमान्य लोगों द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके की गई।

सर्वप्रथम कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरिन्दम सरकार ने अपने संबोधन में मुख्यातिथि व अन्य अतिथियों के साथ-साथ सभी विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कॉलेज का परिचय दिया, जिसमें उन्होंने कॉलेज द्वारा प्राप्त की गई विभिन्न उपलब्धियों का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि जेसीडी डेन्टल कॉलेज ने सिरसा जिला में अपनी एक बेहतर पहचान कायम की है, जिसके चलते हमारे यहां दाखिले पूर्ण रहते हैं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थियों को हमेशा ध्यान से सुनना चाहिए। अपने आपको जीवन में आने वाली चुनौतियां के लिए तैयार रखना चाहिए और सहयोग और समन्वय से जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

बतौर मुख्यातिथि डॉ कुलदीप सिंह ढींडसा ने अपने संबोधन में कहा कि जेसीडी विद्यापीठ में प्रतिभाओं की कमी नहीं है तथा इस प्रकार का मंच प्रदान करके संस्थान विद्यार्थियों में छुपी हुई प्रतिभा को निखारने का एक बेहतर अवसर प्रदान करता है जो अपने आप में काबिले तारिफ है। उन्होंने सभी नवागन्तुक विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को जेसीडी विद्यापीठ परिसर में अनुशासन से रहने पर बल दिया और कहा कि आप जीवन में कड़ी मेहनत करने तथा हमेशा नवीनत जानकारी प्राप्त करते रहें । उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य छात्रों का सर्वांगीण विकास करना और अच्छे दंत चिकित्सक तैयार करने के साथ-साथ बेहतर इंसान बनाना है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे अपने शिक्षकों, अपनों से बड़ों और माता-पिता का सदा सम्मान करें । उन्होंने कहा कि छात्रों के विकास के लिए वे विशेषज्ञों द्वारा समय समय पर नई दंत चिकित्सा के क्षेत्र में नवीनतम जानकारी देने के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराते रहेंगे।

उन्होंने सभी विद्यार्थियों को अपनी मेहनत एवं लग्र से आगे बढऩे की प्रेरणा दी।

इस मौके पर विद्यार्थियों ने अपनी कला एवं हुनर का शानदार प्रदर्शन करते हुए उपस्थित जनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा राजस्थानी , हरियाणवी व पंजाबी गीतों पर नृत्य के साथ-साथ पंजाबी सभ्यता से जुड़ा भंगड़ा व अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत करके अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की।

इस कार्यक्रम में डॉ. राकेश सिंगला, डॉ. सन्नी मित्तल, डॉ. अमनप्रीत कौर ने निर्णायक मण्डल की भूमिका अदा करते हुए बेहतर प्रदर्शन करने वाले नयन को मिस्टर तथा छात्रा नेहा को मिस. फ्रेशर घोषित किया। वहीं आस्था को मिस टैलेंट एवं अनिमेष और जसवंत

को संयुक्त रूप से मि. टैलेंट के खिताब से नवाजा गया। अंत में सभी विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में मुख्यातिथि एवं अन्य का इस कार्यक्रम में पधारने पर डॉ. राजेश्वर चावला द्वारा आभार प्रकट किया गया।

कॉलेज प्राचार्य एवं अन्य द्वारा मुख्यातिथि को स्मृति चिह्न प्रदान करके सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जेसीडी डेन्टल कॉलेज का समूचा स्टाफ एवं विद्यार्थीगणों के अलावा अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।