Farewell party of BDS 2018 Batch

Farewell party of BDS 2018 Batch

सजगता और संवेदनशीलता के साथ सीखने कि प्रकिया निरंतर रखनी चाहिए जारी : डॉक्टर ढींडसा
जेसीडी डेंटल कॉलेज में विदाई पार्टी का आयोजन ।

सिरसा 4 नवंबर 2023: जेसीडी डेंटल कॉलेज, सिरसा में बीडीएस 2018 बैच के छात्रों के लिए विदाई कार्यक्रम यादें का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जेसीडी विद्यापीठ सिरसा के महानिदेशक प्रोफेसर (डॉ.) कुलदीप सिंह ढींडसा समारोह के मुख्य अतिथि थे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डेंटल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर अरिंदम सरकार द्वारा की गई। इस अवसर पर समारोह में जेसीडी विद्यापीठ, सिरसा के रजिस्ट्रार डॉ. सुधांशु गुप्ता और घटक महाविद्यालयों के प्राचार्य गण डॉक्टर जय प्रकाश, डॉक्टर अनुपमा सेतिया , डॉक्टर शिखा गोयल , डॉक्टर हरलीन कौर भी उपस्थित रहे । समारोह का शुभ आरम्भ मुख्य अतिथि, कुलसचिव एवं प्राचार्य गण द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके की गई। इसके पश्चात बीडीएस 2019 बैच के छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी गई।

इसके बाद जेसीडी डेंटल कॉलेज सिरसा के प्रिंसिपल डॉ. अरिंदम सरकार ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने अपने संबोधन में सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन में आज के दिन का बड़ा महत्व होता है एवं विद्यार्थी को इस दिन का इंतजार रहता है, वह अपने कॉलेज में व्यतीत किए गए दिनों को याद करके अपनी यादें तरोताजा करते हैं तथा उन्हें संजोकर रखें।

डॉक्टर ढींडसा ने अपने संबोधन में बीडीएस के 2018 बैच के विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभ कामनाएं दी और कहा कि अगर आप अपने कृत्य के प्रति सजग और संवेदनशील रहें तो कार्य के पूर्णता के बाद आत्मसंतुष्ट होने कि संभावना प्रबल हो जाती है। कभी-कभी तो कार्य अपूर्ण रहने के बाद आप खुश नहीं हो पाते परन्तु आपको आत्मसंतुष्टि का अहसास जरूर होता है। सिर्फ संवेदनशील रहने मात्र से ही आपको सीखने के पर्याप्त अवसर मिलते हैं। कभी-कभी आपको व्यक्तिगत अनुभव भी व्यावसायिक कार्यों को और व्यावसायिक अनुभव व्यक्तिगत कार्यों को सफलतापूर्वक पूर्ण करने में सहायक होते हैं। इसलिए आपको सजगता और संवेदनशीलता के साथ सीखने कि प्रकिया निरंतर जारी रखनी चाहिए।

बीडीएस 2019 बैच के छात्रों द्वारा समूह नृत्य, युगल नृत्य, एकल गायन और भांगड़ा जैसे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इसके बाद मुख्य अतिथि महोदय द्वारा बीडीएस 2018 बैच के छात्रों को उपाधियाँ और उपहार दिए गए। तत्पश्चात 2018 बैच के विद्यार्थियों द्वारा फैशन वॉक किया गया। समारोह में सभी संकाय सदस्यों, गैर-शिक्षण कर्मचारियों और बीडीएस छात्रों ने भाग लिया। समारोह का समापन इंटर स्टूडेंट्स सुधांशु के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित कियाl इस अवसर पर जेसीडी डेंटल कॉलेज के शिक्षक एवं गैर शिक्षक सदस्यों सहित समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।