Inauguration of 7 Days Fest-A-Vity
शिक्षा के साथ विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास भी अहम: प्रोफेसर ढींडसा
जेसीडी डेन्टल कॉलेज में वार्षिक समारोह ‘फेस्ट-ए-विटि 3.0.’ का शुभारंभ ।
सिरसा 12 दिसंबर 2023: जेसीडी विद्यापीठ में स्थित जेसीडी डेंटल कॉलेज, सिरसा में एक इंट्रा कॉलेज सांस्कृतिक, साहित्यिक और खेल उत्सव “फेस्ट-ए-विटी 3.0” का आयोजन किया गया। उद्घाटन समारोह की शुरुआत जेसीडी विद्यापीठ, सिरसा के महानिदेशक प्रोफेसर (डॉ.) कुलदीप सिंह ढींडसा द्वारा की गई । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कालेज के प्राचार्य डॉक्टर अरिंदम सरकार द्वारा की गई । इस अवसर पर जेसीडी विद्यापीठ के कुलसचिव डॉ. सुधांशु गुप्ता के इलावा जेसीडी डेंटल कॉलेज के स्टाफ सदस्य गण एवं विद्यार्थी उपस्थित हुए।
बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में डॉ कुलदीप सिंह ढींडसा ने कहा कि केवल शिक्षा हासिल करना ही ज्ञान नहीं अपितु विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास ही अहम होता है जिसमें जेसीडी विद्यापीठ सदैव खरा उतरता है। उन्होंने कहा कि यहां के विद्यार्थियों को समय-समय पर ऐसे आयोजनों के माध्यम से केवल बेहतर ज्ञान ही नहीं बल्कि सांस्कृतिक सामाजिक एवं खेलकूद इत्यादि में भी बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयार किया जाता है। डॉक्टर ढींडसा ने कहा की दंत चिकित्सा एक बहुत अच्छा प्रोफेशन है इस प्रोफेशन में लापरवाही व गलती की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए , इसी बहुत सावधानी पूर्वक तथा लगन से कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि डेंटिस्ट को सिर्फ अपनी आजीविका के लिए कार्य करने की बजाए समाज के लिए कार्य करने चाहिएं । उन्होंने उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों को केवल ज्ञान प्रदान करना नहीं अपितु ऐसे आयोजन के माध्यम से उन्हें सर्वगुण संपन्न बनाने का प्रयास है जिसमें ऐसे कार्यक्रम बहुत ही लाभदायक साबित होते हैं। डॉ ढींडसा ने कहा कि किताबों से परे भी जीवन है जो ऐसे आयोजनों में ही महसूस किया जा सकता है तथा विद्यार्थियों को अपने कौशल का ज्ञान भी हो जाता है।
इस बारे में जानकारी देते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ अरिंदम सरकार ने बताया कि इस सात दिवसीय फेस्ट का उद्देश्य छात्रों को अपने कौशल का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच प्रदान करना है । इस कार्यक्रम में 10 दिनों तक विभिन्न कार्यक्रम जैसे वाद-विवाद प्रतियोगिता, भित्तिचित्र, एकल गायन, एकल नृत्य, युगल गायन और नृत्य, रंगोली बनाने की प्रतियोगिता, समूह नृत्य, अंताक्षरी, प्रश्नोत्तरी, एड मैड शो , स्किट, पश्चिमी नृत्य, बिना आग के खाना बनाना और बास्केट बॉल, शतरंज जैसे खेल कार्यक्रम , थ्रोबॉल, बैडमिंटन, वॉलीबॉल अगले दस दिनों के दौरान आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि समापन समारोह 21 दिसंबर, 2023 को होगा। इस कार्यक्रम में इस सभी बीडीएस छात्र, प्रशिक्षु, स्नातकोत्तर छात्र, शिक्षण कर्मचारी और गैर-शिक्षण कर्मचारी पूरे उत्साह और जोश के साथ भाग ले रहे हैं।