Fresher’s party organized at JCD Dental College
जे.सी.डी डेंटल कॉलेज में फ्रैशर पार्टी का आयोजन, अभिषेक मिस्टर और देबांज्शी मिस फ्रेशर चुने गए।
23 अप्रैल, 2022, सिरसा: जेसीडी विद्यापीठ स्थित जेसीडी डेंटल कॉलेज में जूनियर्स विद्यार्थियों के लिए फ्रैशर पार्टी न्यू फिस्ता का आय़ोजन सीनियर्स विद्यार्थियों द्वारा किया गया। जिसमें सीनियर्स विद्यार्थियों ने जूनियर्स साथियों का स्वागत किया गया, जिसमें जेसीडी विद्यापीठ की प्रबंध निदेशक डॉक्टर शमीम शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जेसीडी डेन्टल कॉलेज के निदेशक डॉ. राजेश्वर चावला एवं प्राचार्य डॉ. अरिन्दम सरकार द्वारा की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि, विद्यापीठ के विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्यगण डॉ. जय प्रकाश, डॉ. कुलदीप सिंह, डॉ. दिनेश कुमार गुप्ता ,डॉ. अनुपमा सेतिया ,डॉ.शिखा गोयल के इलावा जेसीडी विद्यापीठ के कुलसचिव डॉ. सुधांशु गुप्ता द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके की गई।
- Fresher Party
- Fresher Party
- Fresher Party
- Fresher Party
- Fresher Party
- Fresher Party
- Fresher Party
- Fresher Party
- Fresher Party
- Fresher Party
सर्वप्रथम कार्यक्रम के दौरान जेसीडी डेंटल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरिंदम सरकार की तरफ से सभी छात्रों का स्वागत किया गया और उन्हें शुभकामनाएं दी गई। उन्होने कार्यक्रम में विशेष रूप से शामिल हुईं जेसीडी की एम डी डॉ. शमीम शर्मा समेत सभी कॉलेजों के प्राचार्यगण का आभार व्यक्त किया। विद्यार्थियों को जेसीडी विद्यापीठ में अनुशासन में रहने के लिए प्रेरित किया उदाहरण देकर अपने टीचर्स के आदर के लिए भी विद्यार्थियों को प्रेरित किया।
इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. शमीम शर्मा ने डेंटल कॉलेज में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए संदेश दिया कि कॉलेज लाईफ में अन्य गतिविधियो के साथ-साथ पढ़ाई को ही पहल देनी चाहिए। उन्होने कई तरह के उदाहरण देते हुए माहौल को काफी खुशमिजाज़ बना दिया और कई गहरी शिक्षाएं भी विद्यार्थियों को दी।उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य बेहतर डॉक्टर तैयार करना है, जिसमें हम सदैव खरा उतरने का प्रयास करते हैं तथा हमारे विद्यार्थियों द्वारा अपने बेहतर प्रदर्शन के माध्यम से यह साबित भी किया गया है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को अपनी मेहनत एवं लग्र से आगे बढऩे की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम का आरंभ बेहद रचनात्मक तरीके से किया गया जिसके बाद विद्यार्थियों की ओर से रंगारंग कार्यक्रम पेश किए गए जिसमें हरियाणवी डांस, स्ट्रीट डांस, फ्यूजन डांस , गिद्दा, भांगड़ा, सिंगिंग , फैशन शो जैसी कलाओं को शामिल किया गया। जेसीडी डेंटल कॉलेज के विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुतियों के दौरान समा बांध दिया। कार्यक्रम के दौरान ही विद्यार्थियों का रैंप वॉक भी करवाया गया जिसके बाद विद्यार्थियों ने अपना परिचय दिया और जेसीडी डेंटल कॉलेज में आने पर अपना अनुभव सांझा किया ।
इस कार्यक्रम में निर्णायक मण्डल की भूमिका में डॉक्टर राकेश सिंगला , डॉक्टर नीरज व डॉक्टर अनुपमा सेतिया ने अदा करते हुए बेहतर प्रदर्शन करने वाले अभिषेक को मिस्टर तथा देबांशी को मिस. फ्रेशर घोषित किया। वहीं नविता को मिस टैलेंट तथा भारत और वंश को संयुक्त रूप से मि. टैलेंट के खिताब से नवाजा गया। अंत में सभी विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जेसीडी डेन्टल कॉलेज का समूचा स्टाफ एवं विद्यार्थियों के अलावा अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे और कार्यक्रम का आनंद लिया।