Events and Seminars during World Oral Health Week
जेसीडी डेन्टल काॅलेज में विश्व ओरल हेल्थ सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों व सेमिनार का आयोजन
सिरसा 21 माॅर्च, 2023: जेसीडी विद्यापीठ में स्थापित डेन्टल काॅलेज द्वारा विश्व ओरल हेल्थ स्वास्थ्य अवेयरनेस सप्ताह के उपलक्ष्य में कार्यक्रमों का आयोजन करवाया जा रहा है। जिसमें स्किट एवं नाटक ,सेमिनार इत्यादि प्रतियोगिता के अलावा आम जनता को जागरूक करने के लिए एक जागरूकता रैली तथा विद्यार्थियों को मुख स्वास्थ्य की जानकारी प्रदान करने के लिए जनस्वास्थ्य दंत चिकित्सा विभाग से डाॅ.सुधांशु एवं डॉक्टर राइमा ठुकराल द्वारा मुख के स्वास्थ्य सम्बन्धी एक सेमिनार का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर जेसीडी डेन्टल काॅलेज के निदेशक डाॅ. राजेश्वर चावला, काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. अरिन्दम सरकार , प्राचार्य डॉक्टर जय प्रकाश के अलावा डेंटल एवं शिक्षण महाविद्यालय के स्टाॅफ सदस्य व विद्यार्थी मौजूद रहे।
इस अवसर पर सर्वप्रथम सभी को विश्व ओरल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए डाॅ. अरिन्दम सरकार ने कहा कि हमारा सदैव प्रयास रहता है कि हम हमारे विद्यार्थियों को केवल बेहतर शिक्षा हीं नहीं अपितु बेहतर चिकित्सक बनाने के लिए व्यावहारिक ज्ञान भी प्रदान करने का प्रयास करते रहते हैं, जिसमें इस प्रकार के आयोजन अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं क्योंकि विद्यार्थी इसमें अपने ज्ञान के माध्यम से आमजन को भी मुख स्वास्थ्य के प्रति प्रेरित करने का काम करते हैं, वहीं विशेषज्ञों द्वारा प्राप्त ज्ञान को विद्यार्थी बेहतर तरीके से अपना सकते हैं।
इस कार्यक्रम के आयोजन हेतु समस्त स्टाफ सदस्यों एवं विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए महानिदेशक अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वैज्ञानिक डाॅ. कुलदीप सिंह ढींडसा ने कहा कि हम सदैव अपने छात्रों को चाहे वे भी किसी भी काॅलेज के हो सदैव बेहतर करने के लिए एक मंच प्रदान करते है तथा स्वयं के अनुभव द्वारा बेहतर सीखने के लिए सदैव सहयोग प्रदान करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि हर साल 20 मार्च से 28 मार्च तक वर्ल्ड ओरल हेल्थ वीक मनाया जा रहा है। इसे पहली बार साल 2013 में मनाया गया था। जब वर्ल्ड डेंटल फेडरेशन ने इसकी शुरुआत की थी। इसका मुख्य मकसद लोगों को मुंह की सफाई के प्रति जागरूक करना है।उन्होंने कहा कि मौखिक स्वास्थ्य दांतों, मसूड़ों और संपूर्ण मौखिक-चेहरे की प्रणाली के स्वास्थ्य को संदर्भित करता है जो हमें मुस्कुराने, बोलने और चबाने की अनुमति देता है। हमारे मौखिक स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाली कुछ सबसे आम बीमारियों में कैविटीज़ (दांतों की सड़न), मसूड़े (पीरियडोंटल) की बीमारी और मुँह का कैंसर शामिल हैं।
वहीं इस मौके पर आयोजित की गई जागरूकता रैली में सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर लोगों को एवं स्टाफ सदस्यों को मुख स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी।