Poster making, slogan writing competitions on Anti-Ragging
जेसीडी डेन्टल कॉलेज में एंटी रैगिंग पर पोस्टर मेकिंग,नारा लेखन प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन ।
पोस्टर मेकिंग और नारा लेखन से रचनात्मकता व सृजनात्मकता का होता है विकास : प्रोफेसर ढींडसा
सिरसा 17 अगस्त , 2023 : जेसीडी विद्यापीठ में स्थापित डेन्टल कॉलेज में गत दिवस एंटी रैगिंग दिवस पर विद्यार्थियों में जागरूकता पैदा करने के लिए पोस्टर मेकिंग , नारा लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेसीडी विद्यापीठ के महानिदेशक एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वैज्ञानिक प्रोफेसर डॉ कुलदीप सिंह ढींडसा थे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जेसीडी डेन्टल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर अरिंदम सरकार द्वारा की गई। इस अवसर पर प्राचार्य डॉक्टर अरिंदम सरकार ने बताया कि कॉलेज में एंटी रैगिंग सप्ताह 18 अगस्त तक मनाया जाएगा।
जेसीडी विद्यापीठ के महानिदेशक एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वैज्ञानिक प्रोफेसर डॉ कुलदीप सिंह ढींडसा ने छात्रों को उनकी शानदार प्रस्तुति पर बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि पोस्टर मेकिंग के माध्यम से विद्यार्थियों में रचनात्मकता व सृजनात्मकता का विकास होता है । उन्होंने कहा कि एंटी रैगिंग दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य रैगिंग के बारे में जागरूकता पैदा करना और हर समय छात्र-अनुकूल वातावरण सुनिश्चित करना इसके साथ साथ किसी भी छात्र के प्रति किसी भी शारीरिक या मानसिक यातना या किसी भी उच्छृंखल आचरण जिससे भय, अपमान या उत्तेजना पैदा हो को रोकना एवं रैगिंग मुक्त परिसर बनाए रखना। रैगिंग के बारे में जागरूकता पैदा करना और हर समय छात्र-अनुकूल वातावरण सुनिश्चित करना। विद्यार्थियों में रैगिंग सम्बन्धी अनेक भ्रांतियों को दूर करके उन्हें जानकारी हासिल करवाना है । जिससे विद्यार्थी इस प्रकार की घटना से बच सकें तथा उचित शिकायत दर्ज करवा सकें।
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार बीडीएस तृतीय वर्ष के दीपक को, द्वितीय पुरस्कार तृतीय वर्ष की प्रीति को और सांत्वना पुरस्कार ट्विंकल और महेश को दिया गया। इसके बाद नारा लेखन प्रतियोगिता हुई। प्रथम पुरस्कार बीडीएस प्रथम वर्ष की परवीन कौर को, द्वितीय पुरस्कार प्रथम वर्ष के मनुज को और सांत्वना पुरस्कार इंटर्न बैच की रियामा ठकराल को दिया गया। बीडीएस प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने एक लघु नाटिका प्रस्तुत की। साथ ही छात्रों ने रैगिंग के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए रील भी बनाईं।