Fresher Party at JCD Dental College, Sirsa
Fresher party ‘Navym-2018’ was organized to welcome new students at JCD Dental College, Sirsa. Dr. R.R. Malik, Academic Director of JCD Vidyapeeth Mr. Siddharth Jhinja, Managing Executive, JCD Dental College and College Principal Dr. Rajeshwar Chawla inaugurated the program by lighting the lamp in front of Mother Saraswati.
Student Arvinder Kumar is selected as Mr. Fresher and Monica as Miss Fresher selected. On the other hand, students Saurabh Tanwar and Deepak Kumar Shah picked as Mr. Talent white girl students Nandini, Shivani and Smasan as Miss Talent.
जेसीडी विद्यापीठ में स्थापित डेन्टल कालेज में नवागन्तुक विद्यार्थियों के स्वागत के लिए फ्रेशर पार्टी ‘नव्यम-2018’ का आयोजन किया गया, जिसमें जेसीडी विद्यापीठ के शैक्षणिक निदेशक डॉ.आर.आर मलिक, जेसीडी डेन्टल कॉलेज के प्रबंधन एक्जिीक्यूटिव श्री सिद्धार्थ झींझा एवं कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेश्वर चावला द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर उनके साथ जेसीडी विद्यापीठ के रजिस्ट्रार एवं जेसीडी विद्यापीठ के विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्यगण तथा अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। इस मौके पर विद्यार्थियों ने अपनी कला एवं हुनर का शानदार प्रदर्शन करते हुए उपस्थित जनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा शास्त्रीय नृत्य, हरियाणवी, राजस्थानी व पंजाबी नृत्य, लघुनाटक, आसाम का डांस विहू के अलावा पंजाबी भंगड़ा इत्यादि प्रस्तुत करके वाहवाही लूटी।
इस अवसर पर जेसीडी डेन्टल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.राजेश्वर चावला ने अपने संबोधन में सर्वप्रथम सभी विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कॉलेज के स्टाफ सदस्यों एवं विद्यार्थियों को परिचित करवाते हुए कॉलेज के नियमों से नवागन्तुक विद्यार्थियों को अवगत करवाया गया। उन्होंने कहा कि जेसीडी डेन्टल कॉलेज ने सिरसा जिला में अपनी एक बेहतर पहचान कायम की है, जिसका श्रेय आप विद्यार्थियों को ही जाता है। उन्होंने नवागन्तुक विद्यार्थियों से कहा कि अब इस गरिमा को कायम रखना आप सभी की जिम्मेवारी है इसीलिए आप अनुशासन में रहते हुए बेहतर शिक्षा हासिल करने के साथ-साथ संस्थान एवं अपने-अपने जिला का भी नाम रोशन करने का कार्य करें। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से आह्वान किया कि उन्हें अपने माता-पिता एवं बड़े-बुजुर्गों का आदर व सम्मान करना चाहिए ताकि हमारी संस्कृति को कायम रखा जा सके।
बतौर मुख्यातिथि अपने संबोधन में डॉ.आर.आर.मलिक ने कहा कि जेसीडी विद्यापीठ में प्रतिभाओं की कमी नहीं है तथा इस प्रकार का मंच प्रदान करके हम विद्यार्थियों में छुपी हुई प्रतिभा को प्रस्तुत किया जा सकता है तथा विद्यार्थियों के पास अपनी प्रतिभा को निखारने का एक बेहतर अवसर होता है इसलिए खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रत्येक विद्यार्थी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने सभी नवागन्तुक विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए जेसीडी विद्यापीठ प्रबंधन की ओर से उनका स्वागत किया। डॉ.मलिक ने कहा कि जेसीडी विद्यापीठ में चौधरी देवीलाल जी द्वारा देखे गए ‘हरियाणा को साक्षर व समृद्ध बनाने’ के स्वप्र को साकार रूप प्रदान करने का काम किया जाता है तथा पंडित भगवत दयाल शर्मा विश्वविद्यालय एवं डेन्टल काऊंसिल ऑफ इंडिया के शैक्षणिक लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए डेन्टल कॉलेज का समूचा स्टाफ प्रयासरत्त है। उन्होंने अपने संबोधन में नवागन्तुक सभी विद्यार्थियों को अपना आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस कार्यक्रम में अपने धन्यवादी अभिभाषण में डेन्टल कॉलेज के प्रबंधन एक्जिीक्यूटिव श्री सिद्धार्थ झींझा ने सभी अतिथियों का धन्यवाद करते हुए नवागन्तुक विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए जेसीडी डेन्टल कॉलेज में प्रवेश पाने पर बधाई प्रेषित की। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य बेहतर डॉक्टर तैयार करना है, जिसमें हम सदैव खरा उतरने का प्रयास करते हैं तथा हमारे विद्यार्थियों द्वारा अपने बेहतर प्रदर्शन के माध्यम से अनेक बार यह साबित भी किया है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को अपनी मेहनत एवं लग्र से आगे बढऩे की प्रेरणा दी।
इस मौके पर निर्णायक मण्डल द्वारा बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र अरविन्द्र कुमार को मि. तथा मोनिका को मिस. फ्रेशर चुना गया। वहीं छात्र सौरभ तंवर तथा दीपक कुमार शाह को मिस्टर टैलेंट तथा छात्रा नंदिनी, शिवानी एवं मुस्कान को मिस. टैलेंट घोषित किया गया, जिन्हें अंत में सम्मानित किया गया। कॉलेज प्राचार्य एवं अन्य द्वारा मुख्यातिथि को स्मृति चिह्न प्रदान करके सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जेसीडी डेन्टल कॉलेज का समूचा स्टाफ एवं विद्यार्थीगणों के अलावा अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।