Felicitation Ceremony
JCD Dental College organised a Felicitation ceremony for university rank holders and prize distribution function for Festivity 3.0 on 6th March. Prof (Dr.) Kuldeep Singh Dhindsa, Director General, JCD Vidyapeeth Sirsa was the chief guest for the event.
The function was also attended by Dr Sudhanshu Gupta, registrarJCD Vidyapeeth, Sirsa and Principals of constituent colleges. The function began with lamp lightening and floral tribute to Jan Nayak Choudhary Devi lal ji followed by a welcome address by Dr. Arindam Sarkar, Principal, JCD Dental College, Sirsa.
Then chief guest sir addressed the students and facilitated all the university toppers and college toppers in annual university examinations with medals and trophies. 7 students of BDS first year secured the first 10 positions in the university. This was followed by dance performances and solo and duet singing by various BDS students.
This was followed by prize distribution for Festivity 3.0 an in-college cultural, literary and sports extravaganza in which all BDS students, interns, postgraduate students and staff participated with great enthusiasm and vigour. The overall trophy was bagged by the intern batch and the TIPS ( teachers, interns and postgraduate students) team was runner-up. The function ended with vote of thanks by Dr. Arindam Sarkar. This was followed by lunch on the dental lawn.
सिरसा 07 मार्च 2024: जेसीडी डेंटल कॉलेज में यूनिवर्सिटी रैंक होल्डर्स का सम्मान समारोह और फेस्टिविटी 3.0 का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया । जेसीडी विद्यापीठ के महानिदेशक एवं अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वैज्ञानिक प्रोफेसर (डॉ.) कुलदीप सिंह ढींडसा इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। समारोह में जेसीडी विद्यापीठ के रजिस्ट्रार डॉ. सुधांशु गुप्ता और घटक कॉलेजों के प्राचार्य डॉक्टर जय प्रकाश, डॉक्टर दिनेश कुमार भी उपस्थित थे। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और जन नायक चौधरी देवीलाल जी को पुष्पांजलि के साथ हुई, जिसके बाद जेसीडी डेंटल कॉलेज, सिरसा के प्रिंसिपल डॉ. अरिंदम सरकार ने स्वागत भाषण दिया।
मुख्य अतिथि डॉक्टर ढींडसा ने सर्वप्रथम विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत की गई विभिन्न प्रतिभाओं की सराहना करते हुए सभी हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों की हौंसलाअफजाई करते हुए कहा कि हम किसी भी गतिविधि में हिस्सा लेते हैं तो जरूरी नहीं की हमें पहली बार में ही सफलता प्राप्त हो सके क्योंकि सफलता हासिल करने के लिए प्रत्येक को निरंतर प्रयास करना चाहिए तभी यह संभव हो सकता है। डॉक्टर ढींडसा ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में अनेक चुनौतियां आती हैं जिनका आपको डटकर मुकाबला करना चाहिए तथा सकारात्मक सोच अपनाकर व हार-जीत को भुलाकर केवल अपना बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान युग स्पर्धात्मक युग है इसीलिए ऐसे कार्यक्रमों में आप भविष्य में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लें ताकि आपकी काबिलियत ऊभरकर सामने आ सके।
वहीं इस अवसर पर सभी को संबोधित करते हुए डॉ. ढींडसा ने कहा कि विद्यार्थी जीवन हमें कुछ न कुछ नया सीखाता है इसलिए आपको खुद को हमेशा सीखने की ललक रखते हुए तैयार रहना चाहिए क्योंकि विद्यार्थी जो स्वयं के अनुभव द्वारा सीखता है वह उसे ताउम्र स्मरण रहता है। उन्होंने कहा कि चौ. देवीलाल जी ने राष्ट्र के लिए बेहतर नागरिक तैयार करने का जो स्वप्र देखा था उसे पूरा करने के लिए ऐसे कार्यक्रमों में आगे आएं तथा अपनी कला को प्रदर्शित करें। उन्होंने कहा कि समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से हमारा उद्देश्य यही रहता है कि हमारे विद्यार्थी केवल शिक्षा ही नहीं अपितु सभी कलाओं में निपुण हो तथा उनका सर्वांगीण विकास संभव हो सके।
वार्षिक विश्वविद्यालय परीक्षाओं में सभी विश्वविद्यालय टॉपर्स और कॉलेज टॉपर्स को पदक और ट्रॉफी से सम्मानित किया। बीडीएस प्रथम, द्वितीय, तृतीय और अंतिम वर्ष के 14 विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय में प्रथम 10 स्थान प्राप्त किये। बीडीएस प्रथम वर्ष के छात्रों ने विश्वविद्यालय में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया और बीडीएस तीसरे वर्ष के छात्रों ने दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। इसके बाद विभिन्न बीडीएस छात्रों द्वारा नृत्य प्रदर्शन और एकल और युगल गायन किया गया।
इसके बाद फेस्टिविटी 3.0 के लिए पुरस्कार वितरण किया गया, जो एक इंटर कॉलेज सांस्कृतिक, साहित्यिक और खेल उत्सव है, जिसमें सभी बीडीएस छात्रों, प्रशिक्षुओं, स्नातकोत्तर छात्रों और कर्मचारियों ने बड़े उत्साह और जोश के साथ भाग लिया। ओवरऑल ट्रॉफी इंटर्न बैच को मिली और टिप्स (शिक्षक, इंटर्न और पोस्ट ग्रेजुएट छात्र) टीम उपविजेता रही। डॉ. अरिंदम सरकार के धन्यवाद ज्ञापन के साथ समारोह समाप्त हुआ। इसके बाद डेंटल लॉन में दोपहर का भोजन किया गया।