Celebration of National Doctor’s Day – JCD Dental College, Sirsa
जेसीडी विद्यापीठ में नेशनल चिकित्सक दिवस पर प्रोग्राम आयोजित
नेशनल चिकित्सा दिवस के अवसर पर चिकित्सकों को किया गया सम्मानित
सिरसा 01 , जुलाई 2021: जेसीडी विद्यापीठ में स्थापित जेसीडी डेंटल कॉलेज द्वारा नेशनल चिकित्सक दिवस के अवसर पर चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में जेसीडी विद्यापीठ के प्रबंध निदेशक डॉ.शमीम शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की जबकि सिरसा के जाने-माने चिकित्सक डॉ.सुभाष नरूला विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की तथा जेसीडी डेंटल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.अरिंदम सरकार कार्यक्रम के संयोजक रहे ।सर्वप्रथम प्राचार्य डॉ.अरिंदम सरकार ने मुख्य अतिथि एवं सभी अतिथि गण का स्वागत किया।नेशनल चिकित्सक दिवस के अवसर करोना महामारी के दौरान दिन रात मरीजों का ध्यान रखते समय करोना महामारी से शहीद 26 चिकित्सकों की याद में 26 मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। इस कार्यक्रम में जिले के जाने-माने चिकित्सकों को मुख्य अतिथि डॉ.शमीम शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि डॉ.सुभाष नरुला द्वारा सम्मानित किया गया।
-
National Doctor’s Day – 01/07/2021See images »
नेशनल चिकित्सा दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि एवं जेसीडी विद्यापीठ के प्रबंध निदेशक डॉ.शमीम शर्मा ने कबीर के दोहे का उल्लेख करते हुए कहा कि दुःख में सुमिरन सब करे सुख में करै न कोय। जो सुख में सुमिरन करे दुःख काहे को होय और चिकित्सक के बारे में कहा कि हम सब चिकित्सक को दुख में यानी कि जब हम बीमार हो जाते हैं तभी याद करते हैं । अगर हम नॉर्मल रूटीन चेकअप सुख में भी उन्हें याद करते रहें तो हमें बीमारी नहीं घेरेंगी । डॉ.शर्मा ने चिकित्सक के लिए ‘साहब’ शब्द का प्रयोग किया और कहा कि एक साहब ऊपर है हम सबका मालिक यानी भगवान है और दूसरा साहब इस धरती पर डॉक्टर साहब के रूप में है जो हम सब को मौत के मुंह से बचा के लाता है। हमें इस धरती के साहब को भी नमन करना चाहिए
डॉ.शमीम शर्मा ने लोकतंत्र के चारों स्तंभों के बारे में कहा कि करोना महामारी के समय में जब विधियिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका ठप्प हो गए थे और यहां तक कि मंदिर भी सब बंद हो गए थे , उस कठिन समय में चिकित्सक देवता का रूप बनकर सबको करोना से बचा भी रहे थे और करोना से लड़ने की हिम्मत भी दे रहे थे।अंत में डॉ.शमीम शर्मा ने सभी चिकित्सकों को नमन करते हुए समाज में अविस्मरणीय योगदान देने के लिए धन्यवाद किया।
इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ.सुभाष नरुला ने कहा कि डॉक्टर धरती पर भगवान का दूसरा रुप होते हैं. भगवान तो हमें एक बार जीवन देता है पर डॉक्टर हमारे अमूल्य जान को बार-बार बचाता है. दुनियां में ऐसे कई उदाहरण हैं जहां डॉक्टरों ने भगवान से भी बढ़कर काम किया है. बच्चे को जन्म देना हो या किसी वृद्ध को बचाना हो डॉक्टरों की मदद हमेशा हमें मुश्किल से बचाती है. इस अवसर पर डॉ नरूला ने जेसीडी विद्यापीठ की मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर शमीम शर्मा व जेसीडी विद्यापीठ की पूरी प्रबंधन कमेटी का सभी डॉक्टर की तरफ से इस आयोजन को कराने के लिए धन्यवाद किया ।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि डॉ शमीम शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. सुभाष नरुला को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डॉ जीके अग्रवाल एवं डॉ सुमित छाबड़ा ने गाना गाकर सभी अतिथि गण को मनमोहित किया I
इस अवसर पर सभी कॉलेजों के प्राचार्य डॉ. जयप्रकाश, डॉ कुलदीप सिंह,डॉ. दिनेश कुमार गुप्ता, डॉ. अनुपमा सेतिया, डॉ. शिखा गोयल व विद्यापीठ के रजिस्ट्रार सुधांशु गुप्ता के अलावा अन्य अधिकारीगण प्राध्यापकगण व समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। अंत में सभी ने राष्ट्रीय गान गाकर कार्यक्रम का विधिवत समापन किया