One Week Intra College Fest-A-Vity 2021 Programme
जेसीडी डेन्टल कॉलेज में वार्षिक समारोह ‘फेस्ट-ए-विटि 2021 आयोजित
अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए समय-समय पर आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लें विद्यार्थी : डॉ. शमीम शर्मा
-
One Week Intra College Fest-A-Vity 2021 Programme – 04/03/2021See images »
सिरसा 04 मॉर्च, 2021 : जेसीडी विद्यापीठ में स्थापित डेन्टल कालेज में एक सांस्कृतिक, साहित्यिक और खेल प्रतियोगिता ‘फेस्ट-ए-विटि 2021 का आयोजन किया गया, जिसका विगत दिवस समापन हुआ। इस कार्यक्रम के समापन अवसर पर जेसीडी विद्यापीठ की प्रबंध निदेशक डॉ. शमीम शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। इस सात दिवसीय फेस्ट का उद्देश्य छात्रों को अपने कौशल का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच प्रदान करना था। प्रथम वर्ष से लेकर अंतिम वर्ष तक के छात्रों, प्रशिक्षुओं, पीजी छात्रों और संकाय सदस्यों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ सप्ताह भर के असाधारण प्रदर्शन में भाग लिया। इस दौरान जेसीडी विद्यापीठ परिसर में एकल, समूह गायन, नृत्य, अंताक्षरी, फैशन शो, एड-मैड शो, रंगोली, भाषण, कोलाज मेकिंग प्रतियोगिताओं के अलावा विभिन्न खेल प्रतियोगिता तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। वहीं इस मौके पर सांस्कृतिक, साहित्यिक और खेल पुरस्कारों के साथ-साथ विश्वविद्यालय की परीक्षा में रैंक धारकों को शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए पुरस्कार भी दिए गए। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के निदेशक डॉ. राजेश्वर चावला एवं प्राचार्य डॉ. अरिन्दम सरकार द्वारा की गई। इस मौके पर उनके साथ विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्य डॉ. जयप्रकाश, डॉ. कुलदीप सिंह, डॉ. दिनेश गुप्ता, डॉ. अनुपमा सेतिया, डॉ. शिखा गोयल, इंजी. आर.एस. बराड़ के साथ जेसीडी विद्यापीठ के रजिस्ट्रार सुधांशु गुप्ता एवं अन्य अधिकारीगण व कॉलेज के समस्त विभागाध्यक्ष व प्राध्यापकगण भी उपस्थित रहे।
बतौर मुख्यातिथि अपने संबोधन में डॉ. शमीम शर्मा ने कहा कि जेसीडी विद्यापीठ में प्रतिभाओं की कमी नहीं है तथा इस प्रकार का मंच प्रदान करके विद्यार्थियों में छुपी हुई प्रतिभा को प्रस्तुत किया जा सकता है तथा विद्यार्थियों के पास अपनी प्रतिभा को निखारने का एक बेहतर अवसर होता है इसलिए खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रत्येक विद्यार्थी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने सभी नवागन्तुक विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए जेसीडी विद्यापीठ प्रबंधन की ओर से उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य बेहतर डॉक्टर तैयार करना है, जिसमें हम सदैव खरा उतरने का प्रयास करते हैं तथा हमारे विद्यार्थियों द्वारा अपने बेहतर प्रदर्शन के माध्यम से यह साबित भी किया है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को अपनी मेहनत एवं लग्र से आगे बढऩे की प्रेरणा दी।
इस सम्पूर्ण कार्यक्रम में अंतिम वर्ष की टीम उपविजेता थी और टीआईपीएस टीम जिसमें टीचर्स, इनटर्न और पीजी के छात्र थे, समग्र चैंपियन थे। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए जिन्होंने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर मुख्यातिथि महोदय एवं अन्य का धन्यवाद करते हुए डॉ. अरिन्दम सरकार ने कहा कि जेसीडी विद्यापीठ में डेन्टल कॉलेज ने चौधरी देवीलाल जी द्वारा देखे गए ‘हरियाणा को साक्षर व समृद्ध बनानेÓ के स्वप्र को साकार रूप प्रदान करने का काम किया है तथा पंडित भगवत दयाल शर्मा विश्वविद्यालय एवं डेन्टल काऊंसिल ऑफ इंडिया के शैक्षणिक लक्ष्य को प्राप्त किया है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से आह्वान किया कि उन्हें अपने माता-पिता एवं बड़े-बुजुर्गों का आदर व सम्मान करना चाहिए ताकि हमारी संस्कृति को कायम रखा जा सके। वहीं उन्होंने नवागन्तुक विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए जेसीडी डेन्टल कॉलेज में प्रवेश पाने पर बधाई प्रेषित की।